What is a adverb with examples in Hindi or English Part 1
![]() |
What is a adverb with examples in Hindi or English Part 1 |
Best App for English speaking practice
Adverb ( क्रियाविशेषण )
Definition of Adverb ( क्रियाविशेषण ) in Hindi
क्रियाविशेषण की व्याख्या हमने देखी है. लेकिन सिर्फ व्याख्या जानना काफी नहीं है. व्याख्या जानना मात्र शुरुआत है. शुरुआत हो चुकी है. अब अगला अध्ययन हमें करना है. यह अध्ययन हम तीन चरणों में करेंगे. उनमें से पहला चरण है क्रियाविशेषण के प्रकार. उसके बाद क्रियाविशेषण की वाक्य में जगह हम देखेंगे. और अंत में कुछ महत्वपूर्ण क्रियाविशेषणों की ओर ध्यान देंगे. प्रारंभ क्रियाविशेषण के प्रकारों से. क्रियाविशेषण के प्रकार ?
1. Adverb of manner (ढंगवाचक क्रियाविशेषण)
lazily, foolishly, slowly, honestly, bravely
ये ढंगवाचक क्रियाविशेषणों के उदाहरण हैं. ये क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया को
कैसे, किस तरह ऐसे प्रश्न पूछने पर मिलने वाले उत्तर होते हैं.
2. Adverb of place (स्थानवाचक क्रियाविशेषण)
down, near, in, out, here, there, up, ये स्थानवाचक क्रियाविशेषण
हैं. ये क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया को कहाँ यह प्रश्न पूछने पर मिलने वाले
उत्तर होते हैं.
3. Adverb of time (कालवाचक क्रियाविशेषण)
tomorrow, soon, now, then, today, ये कालवाचक क्रियाविशेषण हैं.
ये क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया को कब यह प्रश्न पूछने पर मिलने वाले उत्तर होते हैं.
4. Adverb of frequency (वारंवारतादर्शक क्रियाविशेषण)
always, never, sometimes, often, seldom ये वारंवारतादर्शक
क्रियाविशेषण हैं. ये क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया को कितनी बार यह प्रश्न पूछने
पर मिलने वाले उत्तर होते हैं.
5. Adverb of degree (परिमाणवाचक क्रियाविशेषण)
क्रियाविशेषण विशेषण या दूसरे क्रियाविशेषण के बारे में विशेष जानकारी देते हैं.
जब हम बहुत अच्छा, थोड़ा अच्छा, काफी अच्छा, एकदम अच्छा’ ऐसा कहते हैं
तब कितना इस प्रश्न का उत्तर देने वाले थोड़ा,काफी,बहुत,एकदम ये
परिमाणवाचक क्रियाविशेषण होते हैं.
6. Adverb of sentence (वाक्यवाचक क्रियाविशेषण)
ये क्रियाविशेषण कुल मिलाकर पूरे वाक्य के बारे में जानकारी देते हैं.
उदा. possibly, probably, definitely, luckily, unfortunately,
certainly.
क्रियाविशेषण की वाक्य में जगह
1. वाक्य में कर्म न हो तो क्रियाविशेषण सामान्यतः क्रिया के बाद में और कर्म हो तो सामान्यतः कर्म के बाद आता है. क्रियाविशेषण क्रिया और कर्म के बीच में नहीं आता.
Ex:-
- He ran fast.
- They laughed loudly.
- He answered the question quickly.
- He speaks Marathi fluently.
2.कुल मिलाकर पूरे वाक्य पर ज़ोर देने के लिये कुछ क्रियाविशेषणों का वाक्य के प्रारंभ में भी प्रयोग किया जा सकता है.
Ex:- Slowly the mystery unfolded before us.
3.वाक्य में एक से अधिक क्रियाविशेषण हों तो सामान्यत: कैसा + कहाँ + कब?
इस क्रम से क्रियाविशेषण आते हैं.
He spoke enthusiastically( कैसा? ) at the meeting( कहाँ?) last evening.( कब? )
He played brilliantly in the final yesterday.
लेकिन कुछ स्थानवाचक क्रियाविशेषण (away, home, in(side), out (side), here, there, back, backward, forward) ढंगवाचक क्रियाविशेषणों के पहले प्रयोग किये जाते हैं.
Ex:-
- He went away angrily.
- I will come back quickly.
- Let’s move forward confidently.
- She went home happily.
- He looked in(side) carefully.
- They lived there happily.
- I am going home now.
- Now I am going home.
- Do this now.
- You will soon speak in English.
- I am now going to tell you another story.
- I never went there.
- I always think so.
- I will never go there.
- He often/seldom comes here.
Adverb with examples in Hindi Example
- ये क्रियाविशेषण वाक्य में to be के रूप (am/is/are/was/were) हों तो
वाक्य में सहायक क्रिया हो तो ये क्रियाविशेषण सहायक क्रिया के बाद प्रयोग किये जाते हैं. और सहायक क्रिया में एक से अधिक शब्द हों तो ये क्रियाविशेषण सहायक क्रिया के पहले शब्द के बाद आते हैं. See Ex- in given bellow.
- He has always helped me.
- I have never been told that.
- Have you ever thought about it?
लेकिन used to और have to ये सहायक क्रियाएँ वाक्य में हो तो ये क्रियाविशेषणइन सहायक क्रियाओं से पहले आते हैं.
- Always stay happy.
- Never worry.
- Usually I go to school on foot.
- I go to school on foot usually.
- Often I go on foot.
- I go on foot (very) often.
- every day, every week, once a day, twice a week, thrice a year, on Sundays (हर रविवार को) आदि का प्रयोग सामान्यतः वाक्य के अंत में होता है.
- He went away.
- I sent them away.
- They live upstairs/downstairs.
- He was sitting on the table.
- SHe certainly works with responsibility.
- He probably knows it.
- He has probably sold his car.
- He has probably been told about it.
- It is almost impossible.
- The result was wholly unexpected.
- am fully satisfied.
- Adverb Part 1
- Adverb Part 2
- Adverb Part 3
- Adverb Part 4
- Adverb Part 5
Leave a Comment